
सिंघोड़ा : पुलिस के डर से कार छोड़कर भागा, लाखों का गांजा बरामद
सिंघोडा पुलिस ने मुखबिर कि सुचना पर कार से गांजा बरामद किया है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 01 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना चौक में जाकर नाकाबंदी किया.
इस दौरान एक सफेद कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MH01EE5986 का चालक अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया किन्तु चालक अपनी कार को तेज रफ्तार से भगाकर सिंघोडा मंदिर के सामने कार को छोडकर जंगल की ओर भाग गया.
पुलिस ने एक प्लास्टिक बोरी में भरी हुयी 20 नग खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा 20.100 किलोग्राम कीमती 3,00,000 रूपये, एक सफेद कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MH01EE5986 कीमती 5,00,000 रूपये कुल जुमला कीमती 8,00,000 रूपये जप्त किया. मामले में धारा 20 (B)(ii)(B) नारकोटिक एक्ट पंजीबध्द किया गया है.