
महासमुंद : शिक्षा विभाग के कर्मचारी के घर से सामानों की चोरी; वारदात कैमरे में कैद
महासमुंद के वार्ड नं. 03 ईमलीभाठा में शिक्षा विभाग के कर्मचारी के घर से सामानों की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड नं. 03 ईमलीभाठा महासमुंद निवासी किरण पटेल ने शिक्षा विभाग महासमुंद में सहायक ग्रेड-02 के पद पर शा. उ. मा.वि. बिरकोनी में पदस्थ है. वर्तमान में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुंद में कार्यरत है.
01 अक्टूबर 2025 को किरण अपने मायके कोरबा गयी थी. वह अपने घर की साफ सफाई के लिए राखी मानिकपुरी को रखी है. जो प्रतिदिन साफ सफाई करने घर आती है. 04 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 6 बजे घर की साफ-सफाई कर घर का लाईट जलाकर चली गयी थी. अगले दिन सुबह 11 बजे राखी घर काम करने आयी तो घर का सामान बिखरा हुआ था, दरवाजा टुटा हुआ था.
सुचना के बाद किरण घर आई तो देखा कि एक लैपटॉप, 04 जोडी चांदी का पायल, गुल्लक में रखा हुआ लगभग 1500 रूपये, ट्राली बैग, 4 नग पर्श में रखा हुआ दस्तावेज कुल कीमती 25000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. घर में लगे सीसीटीव्ही पर वारदान कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.