
CG : दीवाली की रात महिला को मारने दौड़ाये युवक; बचाने गए ससुर को उतारा मौत के घाट
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई के बैरागी मोहल्ला में 20 अक्टूबर दिवाली की रात करीब 10:30 बजे संजय एवं शुभम का सोनू बैरागी नाम की महिला के साथ पटाखे फोड़ने की बात पर विवाद हुआ.
दोनों ने सोनू को जान से मारने की नियत से हाथ में रखे कटर से मारने के लिए दौडाया, जिससे सोनू दौडते हुए घर के अंदर चली गई. संजय और शुभम भी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गये.
सोनू के ससुर गणेश बैरागी बीच बचाव करने लगे तो दोनों आरोपी एक साथ अश्लील गालियां देकर तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहकर आज तुझे जान से खत्म कर देंगे कहते हुए शुभम हाथ को पकड लिया और संजय अपने हाथ में रखे कटर से गणेश बैरागी को हत्या करने की नियत से ताबडतोड हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके सिने एवं पेट में गंभीर चोट आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.