
सतपथ पब्लिक स्कूल तोषगांव में वार्षिक उत्सव का आयोजन
सतपथ पब्लिक स्कूल तोषगांव में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती गीता बंजारे जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, अध्यक्षता श्री विद्याभूषण सतपथी संस्थापक सतपथ पब्लिक स्कूल तोषगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चितरंजन प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत राजाडीह, श्रीमती पदमिनी महेन्द्र विशाल सरपंच ग्राम पंचायत तोषगांव, श्रीमती कल्पना सोमेंद्र जगत सरपंच ग्राम पंचायत लमकेनी, श्री प्रकाश सोना सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अन्तर्ला, श्री रतन बंजारे जिला महासचिव प्रगतिशील सतनामी समाज आदि मंचासीन रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजन कर प्रखर विधिवेत्ता स्व श्री लक्ष्मण जयदेव सतपथी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तथा मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत व परिचय विद्यालय के डायरेक्टर श्री अक्षय पात्र द्वारा किया , विद्यालय की वार्षिक उदबोधन प्रधान पाठक सुनील सागर द्वारा किया गया, विद्यालय के संस्थापक द्वारा आगामी सत्र से कक्षा छटवीं की शुरुआत पालकों के सहयोग से संचालित करने तथा ग्रामीण अंचल के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया।
सास्कृतिक कार्यक्रम कि शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महा नदी हे अपार नृत्य से व पुलवामा में 14 जनवरी 2018 को हुए आतंकी हमले से संबंधित गीत के द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के हाथों बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर अवार्ड का कु. मेघा पिता आसुतोष भोई कक्षा पांचवी,एवं नैतिक पिता श्री अक्षय प्रधान कक्षा तीसरी, व सत्र 2018- 19 में पूरे शाला में सर्वाधिक अंक 98 प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्राओं में कु. अन्वेषा पिता श्री अजय कुमार प्रधान, कु. भूमिका पिता रोशन कुमार भोई को पुरस्कृत किया गया।
शालेयवार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार जयश्री वस्त्र भंडार सरायपाली, द्वितीय पुरस्कार गुरूकृपा स्टेशनरी सरायपाली द्वारा प्रदान किया गया, विद्यालय के नन्हे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कृष्ण, राधा, बजरंगबली, परी,पुलिस, सैनिक,डॉक्टर, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, चाचा नेहरू आदि रूपों में अपने आप को प्रदर्शित किए, साथ ही साथ अनेकता में एकता पर आधारित एकांकी, रासरकेलि ओड़िया नृत्य, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित ओड़िया नृत्य आमर स्वच्छ भारत,छत्तीसगढ़ी, सादरी , बॉलीवुड, देशभक्ति, रीमिक्स आदि गानों में बेहतरीन डांस कर तालियां बटोरी।
विशिष्ट अतिथियों में सरपंच ग्राम पंचायत तोषगांव श्रीमती पदमिनी विशाल द्वारा 2000 रु. सरपंच ग्राम पंचायत राजाडीह द्वारा 1000 रु. का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया एवं प्राचार्य ग्रामीण उच्चत्तर माध्यमिक शाला तोषगांव श्री जे. के. भोई द्वारा 500रु. का नगद पुरस्कार आयोजन समिति को प्रदान किया गया, इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं के माताओं के लिए सुरीली कुर्सी एवं जलेबी दौढ़ गेम का आयोजन भी किया गया जिसमे सुरीली कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रीमती चंद्रमा मांझी , द्वितीय स्थान पर श्रीमती दमयन्ती निषाद, जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रीमती दमयंती निषाद द्वितीय स्थान पर श्रीमती चंद्रिका खूंटे एवं श्रीमती जयंती पात्र रहे, छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभाओं को उभारने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों में श्री क्षीरसिंधु बाग, श्री सुरेंद्र मोहन साव, श्री बोदराम सिदार, कु. जज्ञसेनी सिदार, कु. प्रमिला बारीक, कु.प्रियंका साहू, कु.निकिता प्रधान ,कु. मीनाक्षी साव, श्री रोहित प्रधान, श्री पप्पू मांझी की अहम भूमिका रही।