
7 वें वेतन आयोग : जानिए केंद्रीय कर्मचारियों का DA कब से बढ़ेगा
कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को जिस बात की चिंता सबसे ज्यादा सता रही है वह है महंगाई भत्ता की नयी दर ना मिलना. हर साल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance (DA) जनवरी और जुलाई में बढ़ता है लेकिन इस वर्ष अप्रैल में केंद्र सरकार ने यह फैसला किया कि कर्मचारियों को नयी दर पर डीए जून 2021 के बाद मिलेगा. यानी जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा
केंद्रीय कर्मचारी यह जानना चाहते हैं कि उनके महंगाई भत्ते में कब से
वृद्धि होगी. सरकार ने जब दिवाली के मौके पर बोनस दिये जाने की घोषणा की तो
लोगों को यह आस बंधी की शायद अब सरकार डीए बढ़ाये जाने की घोषणा भी कर
देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
आपकी जानकारी के लिए हम बता रहे हैं कि अगर कोई नया सरकारी आदेश नहीं आता है तो डीए में वृद्धि जुलाई 2021 में ही संभव है.
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार ने डीए की बढ़ोतरी में कटौती की है.
वर्तमान में कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है. जबकि
उन्हें 21 प्रतिशत या 22 प्रतिशत की दर से डीए मिलना चाहिए था. केंद्रीय
कर्मचारी जो सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाते हैं, उन्हें यह जानना
जरूरी है कि अगले साल ही उनके डीए में बढ़ोतरी होगी इस साल तो यह संभव
प्रतीत नहीं हो रहा है.