news-details

भाजयुमो लोरमी मण्डल के द्वारा "मैं हूँ बेरोजगार, रोजगार दो भूपेश सरकार" माँगपत्र पर चौपाल लगाकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

लोरमी: कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में युवा बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। आज सरकार को 31 महीने हो गए हैं लेकिन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा लोरमी मण्डल के द्वारा प्रदेश आह्वान पर "मैं हूँ बेरोजगार, रोजगार दो भूपेश सरकार" माँगपत्र पर राजीव गाँधी कॉलेज और व्यवहार न्यायालय के सामने चौपाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। माँगपत्र के माध्यम से भाजयुमो ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार से चुनाव में किये गए वादे के अनुरूप 31 माह के 77500 रुपये बेरोजगार युवाओं को देने की माँग की है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लक्ष्मीसेवक पाठक,पिछवा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू, महामंत्री विश्वास दुबे, भाजयुमो अध्यक्ष संदीप सोनी, राहुल चतुर्वेदी, मुकुल तिवारी, देवेंद्र केशरवानी, महामंत्री श्रेय त्रिपाठी, चंद्रमणि साहू, विवेक नामदेव, रामावतार राजपूत, दरबारी यादव, मनीष खत्री उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें