news-details

विश्व साक्षरता दिवस पर मसना में एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

लोरमी: सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना कोतरी इकाई के छात्र छात्राओं ने अपने गोद लिए ग्राम मसना में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।विभिन्न शिक्षा प्रद नारे व प्रेरणादायक कथनों से ग्रामीणों के मन में शिक्षा के प्रति ललक उत्पन्न किया।इस अवसर पर। जनपद सभापति प्रतिनिधि हीरा साहू,ग्राम पंचायत सरपंच नरेन्द्र साहू,शिक्षा विद के रूप में द्वारिका दास वैष्णव, गोविन्द चन्द्राकर,संजय कश्यप,रमाकांत, मनोज चन्द्राकर, रघुराज जांगड़े,रितेश,चैन सिंह,रूपेश जगतराम,नरोत्तम,भिगेश,अरुण साहू आदि उपस्थित रहें।ग्राम भ्रमण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए सभापति हीरा साहू ने कहा कि जन जन के मन में आज पढ़ाई के प्रति ललक उत्पन्न करना पड़ेगा,कोरोना ने पढ़ाई का बहुत नुकसान किया है लेकिन समाज के लोगों को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है,अब कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए।वहीं सरपंच नरेन्द्र साहू ने गांव के सभी बच्चों व कॉलेज के छात्र छात्राओं को विश्व साक्षरता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को गुणवान व चरित्रवान बनाना होता है आज तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ गया।कोई असाक्षर न रहें सभी पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे, पढ़े लिखे और समझदार इंसान ही गांव और देश का भला करते हैं, आज सबको संगठित व शिक्षित रहने की जरूरत है।
समरसता का भाव लेकर स्वच्छता का स्वभाव लेकर हमें निरन्तर अपने काम में लगे रहना है।वहीं शिक्षक राजकुमार कश्यप ने समाज में ज्ञान की ज्योति जगाने वाले शिक्षा प्रहरियों को शुभकामनाएं देते हुए सतत योजना बनाकर बच्चों के पढ़ाई में लगन लगाने व उनके उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने की दिशा में ग्रामवासियों को अपील किया है।नशामुक्त, संस्कारवान व समझदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले देशभक्ति से परिपूर्ण नौजवान सभी को शिक्षा के लिए जागरूकता का संदेश दिए।जागे देश की क्या पहचान पढा लिखा मजदूर किसान,पढ़ेंगे लिखेंगे,जीवन सुखी करेंगे जैसे नारों को युवाओं ने पूरे ग्राम में गुंजायमान कर दिया।बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई व सराहना भी किये।वहीं कोतरी कॉलेज के प्रभारी के के जायसवाल के निर्देश पर युवा स्वयंसेवक गोविन्द साहू,यज्ञ,योगेश कश्यप,तामेश्वरी मंदाकिनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें