news-details

शासकीय हाई स्कूल लाखासर में कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन

लोरमी: संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन शासकीय हाई स्कूल लाखासार में आयोजित किया गया। जिसमें संकुल स्तर के समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यशाला में एक खास बात यह देखने सामने आई की शिक्षक शिक्षिकाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा हुनर अलग-अलग सहायक शिक्षण सामग्री तथा विभिन्न प्रयोग के रूप में प्रदर्शनी में दिखाई दी।

तत्पश्चात शिक्षक शिक्षकों के द्वारा लाए हुए शिक्षण सामग्री के उपयोगिता और प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति के द्वारा तीन मॉडलों का अर्थात सहायक शिक्षण सामग्री का चयन किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला रहंगी के शिक्षक अभिजीत कुमार तिवारी को प्रथम स्थान तथा राम सिंह ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाखासर को द्वितीय स्थान तथा गीता राजपूत तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हे संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मनोज मिश्रा,संकुल समन्वयक अरविंद पांडे, व्याख्याता रघुनंदन सिंह राजपूत तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधान पाठक जनक सिंह राजपूत, जय सिंह राठौर, के कश्यप, नरेंद्र दास वैष्णव,पुरुषोत्तम राजपूत,एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें