news-details

खुड़िया के प्रबंधक रामदीन जायसवाल की तानाशाही रवैया से किसान हुए त्रस्त, हटाने की मांग....

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री किसान हितैषी है और शासन की जितनी भी योजनाएं सभी मे किसानों को पहले महत्व दिए गए है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो और सभी शासन की योजनाएं का लाभ ले सके पर विडंबना है कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारी के चलते मुख्यमंत्री के सपनों को चकना चुर कर देते है और किसानों को इसका लाभ नही मिल पाता है ठीक वैसे ही मामला सामने आया है जिला मुख्यालय के लास्ट छोर खुड़िया के लोग कलेक्टर के पास शिक़ायत लेकर पहुचे और अपनी पीड़ा सुनाया खुड़िया धान विपणन मंडी सोसायटी के प्रबंधक रामदीन जायसवाल व चौकीदार नरेश जायसवाल के द्वारा किसानों के साथ हमेशा दुव्र्यवहार एवं अभद्रता के साथ व्यवहार किया जाता हैंं शासन की कोई भी योजनाओं के बारे में पुछने से सही जवाब नही देते है और के.सी.सी.एवं खाद निकालने पर हमेशा रिश्वत की मांग करते है और रिश्वत नही देते है तो हमे भगा देते है.

आदिवासी किसान लोग पैदल चलकर दुर दराज से आते हैंं जिससे क्षेत्र की किसान लोग इस प्रबंधक की शोषण का शिकार हो रहे है आये दिन अपने कार्य क्षेत्र से नदारद रहते हैं और किसान लोग बिना खाद बीज लिए वापस आना पड़ता है इस लापरवाह अधिकारी से सभी क्षेत्र के किसान लोग त्रस्त होकर इसे हटाने की मांग लेकर खाद्य मंत्री अमरजीतसिंह भगत छ.ग.शासन, मुंगेली कलेक्टर और जिला खाद्य अधिकारी, जिला पंजीयक अधिकारी ,जिला सहकारी बैंक शाखा बिलासपुर के सभी के पास शिकायत किए है शिकायत करने वाले किसान शत्रुहन सिंह ,बहादुर ,भागवत प्रसाद ,संजू बैगा,संदीप ,भूलव बिहारी सोनवानी सदाराम मार्को रामजी श्यामलाल जायसवाल अंजोर सिंह सभी किसान ने हटाने की मांग की है.

जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जायेगी- एस.के. मिश्रा जिलाखाद्य अधिकारी मुंगेली




अन्य सम्बंधित खबरें