पंडाल में विराजी माँ दुर्गा प्रतिमा व झांकियो के साथ लोगो को कर रहे जागरूक...
जंगल बचाओ संदेश के साथ पहाड़ो की गुफा में विराजी है दुर्गा
कन्या भ्रुण हत्या बंद करने व कोविड वैक्सीन लगवाने भी सन्देश दिया जा रहा है
लोरमी: पुरे देश में माॅ जगजननी का आराध्य पर्व नवरात्रि धुमधाम से मनाया जा रहा है, मंदिरों में ज्योति कलश के साथ माॅ दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। लोरमी के बाजारपारा में मूर्ति स्थापना के साथ-साथ लोगों को विभिन्न संदेश भी दिया जा रहा है। यहां जंगल की झांकी बनाकर मां दुर्गा को स्थापित कर वैक्सीन लगवाने व कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की मांग संदेशों के द्वारा की गई है।
नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर देवी की मूर्ति समितियों के द्वारा स्थापित किया जाता है, लोरमी नगर में विभिन्न जगहों पर मूर्ति स्थापित किया गया। यहां वार्ड क्रमांक 4 में नवदीप दुर्गोत्सव समिति के द्वारा पहाड़ की गुफा बनाकर देवी की प्रतिमा स्थापति किया गया है, समिति के सदस्यों के द्वारा विधि विधान से प्रतिदिन पुजा अर्चना किया जा रहा है। पहाड में गुफा के साथ समिति के द्वारा भ्रुण हत्या को रोकने व कोविड 19 के महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण, सहित जंगल को बचाने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि आज पुरे देश में हर जगह देखा जा रहा है कि कन्या भ्रुण हत्या की काफी बाते सामने आती है, हम कन्या को माॅ देवी का रूप देखते है लेकिन कुछ लोग कन्या होने की जानकारी मिलने पर भ्रुण हत्या जैसे घिनौने कार्य करते हैं। जिसे रोकने के लिए समिति के द्वारा अपील करते हुए झांकी बनाया गया यह संदेश काफी अच्छा लगा।
झांकी के माध्यम से वैक्सीन के लगवाने का सन्देश दिया जा रहा है -
पुरे देश में कोविड 19 के कारण हाहाकार मचा हुया था कोविड 19 के कारण काफी लोगो को अपनों को खोने सहित काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा था कोविड 19 के महामारी के रोकथाम के लिए कोविड टीका से महामारी से लड़ाई करने के लिए आवश्यक है टीकाकरण को लेकर लोगो को जागरूक करने का संदेश नवदीप दुर्गोत्सव समिति के द्वारा झांकी के माध्यम से किया जा रहा है और लोगो से टीकाकरण कराने की अपील किया जा रहा है।
जंगल की सुरक्षा पेड़ बचाने का किया जा रहा है अपील -
समिति के द्वारा बनाये गए पहाड़ में पेड़ पौधे की आकृति दिया गया है जिसमे जंगल के बसे जंगली जानवर सहित आज जिस तरह जंगलो की चल रही अवैध कटाई से पूरा पर्यावरण बदल रहा जिसको लेकर पेड़ पौधे बचाने की अपील का संदेश देते हुए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।