news-details

लोरमी: सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम से प्रभावित होकर सामाजिक भवन के लिए दान किया जमीन

लोरमी के समीप धोबघट्टी ग्राम पंचायत में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का छत्तीसगढ़ में पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष मा.धरमलाल कौशिक,अपेक्स बैंक अध्यक्ष मा. बैजनाथ चंद्राकर,महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव मा. विनोद चंद्राकर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर,खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति ममता चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर के मुख्य आतिथि बमें कार्यक्रम संपन्न हुआ.

                                     दानकर्ता रामनारायण कश्यप

कार्यक्रम से प्रभावित होकर तुलसा घाट निवासी रामनारायण कश्यप (उर्फ लालू पान सेंटर) पिता राम प्रसाद कश्यप ने कुर्मी समाज के भवन निर्माण हेतु 10 डिसमिल जमीन दान किया समाज ने उसके इस दान पर खुशी व्यक्त किया कार्यक्रम में कुर्मी समाज के जनप्रतिनिधियो का साल व श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया वही वरिष्ठ सामाजिक जनों का साल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला मुंगेली के कुर्मी समाज के द्वारा बढ़-चढ़कर उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक तोखन साहू ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ,जवाहर साहू सहित हजारों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य संयोजन अरुण कुल मित्र ,लखन लाल कश्यप ,शोभाराम कश्यप ,विद्यानंद चंद्राकर, बसंत कश्यप के नेतृत्व में संपन्न हुआ।




अन्य सम्बंधित खबरें