news-details

लोरमी : केन्द्र सरकार के महंगाई के विरोध में कांग्रेस कमेटी के द्वारा 16 नवंबर से 5 दिवसीय पदयात्रा किया जायेगा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुॅगेली जिला कांग्रेस प्रभारी सीमा वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस के निर्देशानुसार देश में बढ़ती हुयी महंगाई के विरोध में जन जागरण अभियान पदयात्रा का आयोजन 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक किया जाना है ब्लाक में पाॅच दिवस पदयात्रा किया जाना है जिसके तहत लोरमी ब्लाॅक में पाॅच दिवसीय पदयात्रा का अयोजन किया जाना है जिसको लेकर लोरमी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश पाटले एवं ब्लाॅक व कार्यक्रम प्रभारी श्याम लाल जायसवाल, छाया विधायक सोनु चंद्राकर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ, पदाधिकारीयों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थित में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए रानीगांव के आदिवासी छात्रावास में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में केन्द्र सरकार की महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में पाॅच दिवसीय पदयात्रा किया जायेगा जो 16 नवंबर मंगलवार को ग्राम तेलीयापुरान, कुम्हरौली, मोहतरा कुर्मी, देवरहट, पीपरखुंटा।

19 नवंबर शुक्रवार को ग्राम पैजनिया, कोतरी, मसनी, मसना। 23 नवम्बर मंगलवार को ग्राम नथेलापारा, दाऊकापा, दाढ़ीपारा, चकला, छितापार, रजपालपुर, नवगांव ठेल्का, गांतापारा। 26 नवम्बर शुक्रवार को ग्राम डिण्डौरी, चिखलदा, कोयलारी, मोहडंडा। 29 नवंबर सोमवार को ग्राम सिलतरा, गोविंदपुर, करनकापा, पेण्ड्रीतालाब, मोहनपुर में केन्द्र सरकार के महंगाई के खिलाफ पदयात्रा कर लोगो जागरूक किया जाना है। बैठक में विशेष रूप से नंदकिशोर वैष्णव, तोरन खाण्डे, नंद त्रिपाठी, खुशबु वैष्णव, विद्यानंद चंद्राकर, देवेन्द्र पात्रे, सरिता त्रिपाठी, हेमिन मंगेशकर, चमेलीरानी जांगड़े, रामशरण खाण्डे, रामप्रकाश यादव, रामजी साहू, खुशवंत कश्यप, आकाश बंजारा, सुनील बंजारा, भोला भार्गव, नवसाद खान सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें