news-details

नगर में रातभर गूंजे हंसी के ठहाके, रात भर कवियों ने बांधे रखा समा

समाजिक संस्थानों का किया गया मंच के माध्यम से सम्मान

लोरमी: नगर में आयोजित स्व. पप्पु यादव के स्मृति में आयोजित प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने कवि सम्मेलन में उपिस्थ हजारो श्रोताओं को रात भर ठहाके लगवाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह, अध्यक्षता लेखनी सोनु चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य स्वप्निल शीलु साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस, कांग्रेस प्रदेश सचिव हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मीना नरेश पाटले, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव, पूर्व जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह, राकेश छाबड़ा, दिनेश साहू उपिस्थत रहे।

नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशांत शर्मा, नरेन्द्र खत्री, विश्वास दुबे, आकाश केशरवानी, गेंदेश ड़ड़सेना के द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्व. पप्पु यादव की स्मृति में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों के द्वारा माॅ सरस्वती, ओम व स्व. पप्पु यादव के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे रायपुर के साथ हास्य कवि सुरेश अलबेला जयपुर राजस्थान, श्रृंगार रस कवि संगीता सरल भोपाल, गीतकार अमन अक्षर इंदौर, वीर रस कवि देवेन्द्र परिहार मुॅगेली, एवं स्थानीय गीतकार कवि संस्कार साहू के द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया।

आयोजन प्रमुख प्रशांत शर्मा ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि कोविड के कारण सभी आयोजन रद्द थे और ऐसे हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन के पीछे आयोजन समिति का उद्देश्य है कि तनावभरी जिंदगी में लोग कुछ धंटे तो हंसी ठहाके लगाए। वही आयोजन समिति ने अपने साथी स्व पप्पु यादव की स्मृति में आयोजन को समर्पित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि नगर में हो रहे कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हॅू लोरमी क्षेत्र चाहे साहित्य क्षेत्र हो, धार्मिक क्षेत्र, समाज की सेवा में काफी आगे बढ़ रहा है लोरमी की संस्कार, संस्कृति, सभ्यता को प्रतिभागी करती है जिसके युवा साथी बधाई के पात्र है। कोरोना काल में दो वर्ष में पूरी दुनिया बदल गया है इस काल में हमने बहुत अपनो को खोया है, दो साल से हमारे दिल में दर्द है आसु है क्योकि कोरोना से अपनो को खोये है। आज इतने दिनों बाद यह कार्यक्रम हो रहा है हमारे विद्वान कवि कोने कोने से आये हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव जिन्हे राष्ट्रपति के द्वारा पद्मश्री से सम्मानति किया गया है छत्तीसगढ़ की भाषा, बानी, बोली, संस्कार, संस्कृति, रहन सहन आम जीवन में जीते है जिन्हे अपने शब्दो के माध्यम से मंच रखते है इसलिए हमारे कवि दुबे हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव है। जहाॅ हम सोचना बंद कर देते है वही से कवि सोचना प्रारंभ करते है, वो अपने कविता के माध्यम से समाज के कुरीतियों को चोट कर सकते है उन्हे सचेत कर सकते है। एक गीत भी मैं कही कवि ना बन जाउ तेरे प्यार में ए कविता। लोरमी नगर में और बड़े-बड़े कार्यक्रम की योजना की तैयारी चल रही है आप सभी का भागीदारी चाहिये। सिंह ने कहा समाज सेवीयों संस्थानों का सम्मान किया जो निःस्वार्थ सेवा कार्य करते है, हमें काफी गर्व महसुस हो रहा है कि एक से बढ़कर एक कवियों को सुनने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि लोरमी नगर के मानस मंच में हो रहे हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम काफी सरहानीय है मैं आयोजन समिति को बधाई देती है और हमारे बाहर से आये कवि को सुने और उनका उत्साहवर्धन करे।

समिति के द्वारा कोरोना काल में किये समाजिक संस्थानों का किया गया सम्मान -
कवि सम्मेलन के कोविड काल में उल्लेखनीय कार्य करने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समितियों को समिति के के द्वारा मंच के माध्यम से सम्मान किया गया जिसमें सेवा सम्मान प्रयास अ स्माल स्टेप संस्था मुॅगेली, मुक्तिधाम स्वच्छता समिति विकास मंच लोरमी, पढ़ाई तुहंर द्वार कोर कमेटी, मुकेश मोदी एण्ड ग्रुप, राजपुत युवा मंच, नगर पंचायत परिवार लोरमी स्वास्थ विभाग, मुॅगेली पुलिस विभाग का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से एसपी डी आर आंचला, एएसपी अनिल सोनी, एसडीएम मेनका प्रधान, नपा सीएमओ सवीना अनंत, बीएमओ डाॅ. जीएस दाउ, डीएस राजपुत, जेई बीबी जायसवाल, थाना प्रभारी राजकुमार साहू, चिल्फी प्रभारी सुशील बंछोर, रवि शर्मा, अविष यादव, अशोक तिवारी, राकेश दुबे, नीतेश पाठक, अशोक साहू, संजय सिंह, सचिन सलूजा, राजेन्द्र नरेन्द्र पाटकार, आशिष अरोरा, सविता पाठक, हेमिन मंगेशकर, अंकित दुबे, अशोक शर्मा, राजेन्द्र सलूजा, संजय राजपुत, सालिक राजपुत, मुन्ना ध्रुव संतोष साहू, आवेष द्विवेदी, शैलेन्द्र जायसवाल, सोहन डडसेना, पवन अग्रवाल, नर्मदा कश्यप, यतीन्द्र खत्री, राकेश ठाकुर, योगेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, नुतन गुप्ता, कृष्णा सोनी, साजिद खान, जितेन्द्र पाठक, योगेश मौर्य, जतीन सलुजा, संदीप ठाकुर, प्रमोद जायसवाल, राहुल यादव, प्रीतम दिवाकर, नन्दु यादव, निक्कु जायसवाल, आकाश सलुजा, तुषार अग्रवाल, पप्पु चंदेल, धनश्याम केशरवानी, विकास केशरवानी, थानु बघेल, आनंद श्रीवास, संदीप श्रीवास्तव, श्यामु कश्यप, भागवत साहू, देवी जायसवाल, अभिषेक पाठक, अकत ध्रुव, कृष्णा शर्मा, प्रतीक शर्मा, धीरज जायसवाल, दीपक कश्यप, समीर पाठक, अमित यादव, नागेश गुप्ता, मोनु यादव, दीपक प्रजापति, सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें