लोरमी :- गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों को मिला सम्मान.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 के पावन अवसर पर मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में छ ग शासन के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री गुरु रुद्र कुमार जी, कलेक्टर महोदय श्री अजीत बसंत जी , जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्री सतीश पांडेय जी और डी एम सी श्री वी पी सिंह जी ए पी सी दिव्य जी मुंगेली के द्वारा कोरोना काल मे पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षा के अलख जगाने के लिए विकास खंड लोरमी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 शिक्षकों को ऐतिहासिक सम्मानित किया गया । पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्राथमिक शाला से सहायक शिक्षकगण - श्री अभिजीत तिवारी रहंगी , श्री संतोष राजपूत सुकली , श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह परिहार शा. माध्यमिक इग्नाइट स्कूल लोरमी , सुश्री ललिता शर्मा शा. प्राथ. शाला सेमरसल , पूर्व माध्यमिक शाला से शिक्षक गण- श्री कृष्ण चंद राजपूत सरगढ़ी, श्री दाऊलाल साहू, फुलवारी एफ, श्री रोशन राजपूत बैगाकापा , श्री किशन पारथी मसना एवं हाईस्कूल/हा. सेकेंडरी स्कूल से व्याख्यातागण- श्री द्वारका प्रसाद साव तिलकपुर , व्यख्याता श्री लीलाधर साहू साल्हेघोरी , श्रीमती दुर्गा तिवारी गोंड़खामही , श्री सुनील कुमार शर्मा सभी को बीईओ लोरमी श्री डी. एस.राजपूत , पढ़ाई तुंहर द्वार के नोडल अधिकारी एबीईओ श्री प्रकाश तिवारी , एबीईओ श्री राजेन्द्र निर्मलकर , बीआरसी श्री अशोक यादव एवं पढ़ई तुंहर द्वार कोर कमिटी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.