news-details

पटेवा : 11 KV गोंगल फिडर को ट्रक ने मारी ठोकर, 3 गाँवों की बिजली प्रभावित

पटेवा थाना क्षेत्र के बावनकेरा पड़ाव के पास NH 53 रोड किनारे स्थित सब स्टेशन से निकली 11 KV गोंगल फिडर को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे तीन गाँवों की बिजली प्रभावित हो गयी है. विद्युत वितरण केन्द्र पटेवा में कनिष्ठ यंत्री के पद पर पदस्थ विकास ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, विद्युत वितरण केन्द्र झलप के 33/11 KV बावनकेरा सब स्टेशन से निकली 11 KV गोंगल फिडर जो NH 53 के समांतर बावनकेरा पड़ाव के पास से गुजरी हुई है, जिसमें से एक विद्युत एच बीम पोल को ट्रक क्र. HR 38 AC 3933 ट्रान्सपोर्ट फर्म TRANS CARGO INDIA ने ठोकर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे छ.ग. स्टे.पा.डि.कं.लि. को लगभग 103324.00 रूपये की क्षति हुई है. घटना के बाद तीन गाँवों की विद्युत प्रवाह प्रभावित है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें