news-details

देशभर में पशुपालक व मछलीपालक किसानों को दिए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड, कम ब्याज दर पर मिलेगी लोन

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री  पुरुषोत्तम रूपाला ने 03 मई, 2023 को वर्चुअल माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य पशुपालन विभाग और डिजिटल सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से एएचडीएफ के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस कदम से मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी गतिविधियों में लगे सभी छोटे भूमिहीन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा देने में मदद मिलेगी।  

देश के सभी मत्स्य पालन, पशुपालन और  डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग (डीओएफ) और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सहयोग से 1 मई, 2023 से 31 मार्च 2024 तक "राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान" का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देशों से अवगत कराने वाला परिपत्र 13 मार्च, 2023 को राज्यों के लिए जारी किया गया था। वित्तीय सेवा विभाग ने बैंकों के साथ-साथ राज्य सरकार को भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से सभी पात्र पशुपालन और मत्स्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करने के लिए जून 2020 से कई अभियान चलाए हैं। पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को 27 लाख से अधिक नए किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किए गए। इससे उन्हें अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए संगठनात्मक ऋण सुविधा प्रदान की गई। पिछला राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान 15 नवंबर, 2021 से 15  मार्च, 2023 के दौरान आयोजित किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत हर सप्ताह प्रमुख जिला प्रबंधक के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड समन्वय समिति ने शिविर आयोजित किए। किसानों से प्राप्त आवेदनों की स्थल पर ही जांच राज्य पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने की।

कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से लगभग एक लाख किसानों ने इस जागरूकता अभियान में वर्चुअल रूप से भाग लिया।

किन किसानों को मिलेगा केसीसी अभियान का लाभ

केसीसी अभियान का लाभ देश भर के पशुपालक एवं मत्स्यपालक किसान उठा सकते हैं। न सिर्फ मत्स्यपालक किसान बल्कि मत्स्यपालन (Fisheries), पशुपालन और डेयरी गतिविधियों में शामिल छोटे और भूमिहीन किसान भी इस केसीसी अभियान का लाभ ले पाएंगे। ये अभियान छोटे और भूमिहीन किसानों के लिए मुख्य रूप से लाया गया है।

अब तक 27 लाख किसानों को दिए केसीसी

किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा विभाग द्वारा लगातार किसानों को प्रदान की जा रही है। मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने सभी पात्र पशुपालकों को इस सुविधा से लाभान्वित करने के लिए जून 2020 से ही अभियान चला रखा है। पशुपालन और मत्स्यपालन करने वाले किसानों को 27 लाख से ज्यादा नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है। जो इस प्रकार हैं।

आवेदक किसान का आधार कार्ड

किसान रजिस्ट्रेशन संख्या

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक पासबुक

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी ( यदि हो )

कब तक चलेगा केसीसी कैंपेन 

केसीसी के लिए 31 मार्च 2024 तक कैंपेन चलेगा। देश में सभी मत्स्यपालकों को और डेयरी उद्योग से जुड़े किसानों को लाभ देने के लिए इस अभियान को 1 मई 2023 से शुरू किया गया है। ये एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसके तहत पूरे देश में इसका आयोजन किया जा रहा है।

कैसे मिलेगा केसीसी अभियान का लाभ

राष्ट्रव्यापी केसीसी अभियान का लाभ लेने के लिए देश भर में शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिला किसान क्रेडिट कार्ड समन्वय समिति द्वारा समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं। किसान इन शिविर में अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं। देश भर में ये शिविर तेजी से लगाए जाएंगे ताकि किसानों को इस योजना का व्यापक लाभ मिल सके।

सीधे बैंक से भी ले सकते हैं केसीसी का लाभ

यदि आप भूमिहीन किसान नहीं है और पशुपालन या मछलीपालन आपका व्यवसाय नहीं है तो केसीसी का लाभ सीधे बैंक से लिया जा सकता है। बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कर आसानी से 20 से 30 दिनों के अंदर केसीसी लोन पाया जा सकता है। यदि किसान, पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो केसीसी के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर से भी आवेदन कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को ही सीएससी सेंटर से बैंक को आवेदन देने की सुविधा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ), यूको बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक जैसे कई सरकारी एवं सहकारी बैंक किसानों को ये ऋण देती है। नजदीकी बैंक में केसीसी के लिए अप्लाई किया जा सकता है।


अन्य सम्बंधित खबरें