news-details

फिर टूटा RCB का खिताब जीतने का सपना, प्लेऑफ में इन 4 टीमों ने बनाई जगह

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी का सफर जारी टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। बैंगलोर की हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार (24 मई) को होगा।

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने विजय शंकर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। विजय शंकर 35 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। शनाका खाता भी नहीं खोल सके। मिलर ने 6 रन बनाए। एक छोर से शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और जारी सीजन में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया।

इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने आईपीएल में अपना लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक जमाया, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 197 रन बनाएं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह इस टी20 लीग में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

बारिश के कारण लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुए खेल में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की टीम ने धीमी शुरुआत की तथा पहले दो ओवर में केवल 10 रन बनाए। फाफ डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी पर चार चौके और कोहली ने यश दयाल पर लगातार तीन चौके लगाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों में जोश भरा। आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए।

डुप्लेसी हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर नूर अहमद (39 रन देकर दो) की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल (11) ने अहमद के इस ओवर में छक्का और चौका लगाया लेकिन राशिद खान (24 रन देकर एक) ने अगले ओवर में उनकी गिल्लियां बिखेर कर दर्शकों को सन्न कर दिया। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नूर अहमद की वाइड गेंद पर महिपाल लोमरोर (एक) को स्टंप आउट करके आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया।

आरसीबी के 18 रन के अंदर तीन विकेट निकलने के बावजूद कोहली दूसरे छोर पर डटे रहे। उन्होंने 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। माइकल ब्रेसवेल 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। दिनेश कार्तिक फिर से नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। यश दयाल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। कोहली ने पारी के 18वें ओवर में यश दयाल पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अनुज रावत (नाबाद 23) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली से पहले शिखर धवन और जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार मैचों में शतक बनाए थे।


अन्य सम्बंधित खबरें