
सरायपाली : शराब के नशे में दामाद ने की सास की पिटाई
सरायपाली थाने में एक महिला ने अपने दामाद के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम मोखापुटका निवासी सुशीला दास 11 सितम्बर को अपनी बेटी को उसके ससुराल ग्राम माधोपाली छोड़ने गयी थी. शाम करीबन 07 बजे बेटी के ससुराल पहुंची. जहां सुशीला का दामाद विशाल दास शराब के नशे में था और तुम्हारी बेटी को नहीं रखुंगा कहकर अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
आरोप है की विशाल दास ने सुशीला का बाल पकडकर हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट की, जिससे सुशीला दास के सिर, आंख, हाथ, पैर में चोट लगी है. घायल सुशीला को डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया. इलाज के बाद सुशीला ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस ने आरोपी विशाल दास के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें