
महासमुंद : स्कूटी सवार महिला ने मारी ठोकर, बुजुर्ग घायल
महासमुंद के कांग्रेस भवन चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार महिला ने एक बुजुर्ग की टीव्हीएस एक्सल वाहन को ठोकर मार दी, जिससे बुजुर्ग घायल हो गया. हादसे के बाद महिला भाग गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 23 सुभाष नगर महासमुन्द निवासी लाल खां पिता हुसैन खां आयु 64 वर्ष 14 सितम्बर को दोपहर टीव्हीएस एक्सल क्र. CG06 GY 3905 में सब्जी मार्केट से वापस आ रहा था.
इसी दौरान कांग्रेस भवन चौक के पास सामने से बागबाहरा रोड तरफ से विपरित दिशा से स्कूटी जैसे वाहन में आ रही महिला ने लाल खां को जोरदार ठोकर मारकर भाग गई. ठोकर से लाल खां रोड पर गिर गया. जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया.
उसका अस्पताल मे ईलाज चल रहा था. इलाज के बाद लाल खां ने उक्त घटना की सी सी टीवी फुटेज जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम किया है.