news-details

बसना : कार में 50 लाख का गांजा ले जाते तस्कर गिरफ्तार

बसना पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास के 1 क्विंटल गांजे की तस्करी कर रहे कार सवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की 24 सितम्बर को शाम करीब 7 बजे वार्ड नं. 05 जैतहरि जिला अनुपपुर (म.प्र.) निवासी दिनेश केसरवानी पिता कन्नो लाल केसरवानी उम्र 42 साल मादक पदार्थ 100 किलो ग्राम गांजा कीमती 50 लाख रुपये को स्विफ्ट डिजायर कार क्र. CG 19 BJ-2391 कीमती 7,00,000 रुपये में ब्रिकी करने के लिए ले जा रहा था, जिसे बसना पुलिस की टीम ने पदमपुर रोड़ पर सिटी ग्राउंड के सामने पकड़ा. उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल किेमती 5000 रुपये भी जप्त किया गया. आरोपी दिनेश केसरवानी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत अपराध कायम किया गया है.    


अन्य सम्बंधित खबरें