
बागबाहरा : ऑटो डील दुकान में बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बागबाहरा के ऑटो डील दुकान में बिजली
करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दुकान
संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कनिज ऑटो डील दुकान में लगे टीन सेट के लोहे की पाईप में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.
21 जून 2022 को दोपहर करीब 2 बजे खाना खाने के बाद टीन सेट की पाईप को नारायण बघेल पिता शंकर बघेल उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 नवागांव बागबाहरा ने हाथ से छुआ जिस पर बिजली सप्लाई वायर के कटने के कारण पाईप पर करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से नारायण बघेल(लोधी) की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं बिजली विभाग के प्राप्त सर्वे रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा गवाहों का कथन लिया गया. जिस पर कनिज ऑटो सेन्टर के संचालक अमजद खान के विरूद्ध अपराध धारा 304 (A) भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.