news-details

सरायपाली : एक ही गाँव के दो लोगों के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब जप्त

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ़ में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है.

पहले मामले में ग्राम बिलाईगढ निवासी नारायण गिरी पिता भीम गिरी उम्र 50 वर्ष ग्राम बिलाईगढ में स्कूल के पास अवैध शराब रखा था. जिसे पुलिस ने पकड़ा. नारायण के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर 2 प्लास्टिक पॉलीथीन में भरा कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त किया गया.

दुसरे मामले में पुलिस ने भोजराज चौधरी पिता जागेश्वर चौधरी उम्र 28 साल निवासी बिलाईगढ को उसके घर के सामने गली में महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहको का इंतजार करते पकड़ा गया. उसके एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पालीथीन में भरा 25 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 रूपये को जप्त किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्रवाई की है.


अन्य सम्बंधित खबरें