
बाग़बाहरा : गोदाम से डीव्हीआर, मॉनिटर सहित अन्य सामानों के चोरी
बाग़बाहरा थाना क्षेत्र के एक गोदाम से डीव्हीआर, मॉनिटर सहित अन्य सामानों के चोरी की खबर सामने आई aहै. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नंबर 07 बागबाहरा निवासी सौरभ अग्रवाल का NH-353 मेन रोड से लगा सौरभ हार्डवेयर नामक दुकान है. पिथौरा रोड, गोबर गोदाम के पास उसका भावना ट्रेडर्स के नाम से गोदाम है, जिसमें दुकान का सामान स्टोर करके रखते हैं. प्रति दिन ग्राहक आने से गोदाम से सामान लाने ले जाने के लिए खोलते है.
सौरभ 17 सितम्बर को शाम करीब 7 बजे गोदाम को चेक कर गोदाम में ताला बंद करके अपने घर चला गया था. सुबह करीब 06:30 बजे सौरभ के पिता श्रवण अग्रवाल मॉर्निंग वाक में गोदाम तरफ गये थे तो देखे कि गोदाम का कुंडा टूटा हुआ था और शटर उठा हुआ था. गोदाम में लगे कैमरे का वायर कटा हुआ था, एक नग कैमरे का डीव्हीआर, एक नग मॉनिटर, एक नग हार्डडिक्स, एक नग वाईफाई, जैक रॉड एवं व्हील पाना, नगदी रकम 5000 रूपये नहीं था.