news-details

महासमुंद : पोल्ट्री फार्म के पीछे नसर्री में लगाई फांसी

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लभरा खुर्द में नर्सरी के पास एक बुजुर्ग ने फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया की सितम्बर को दोपहर करीब 1 बजे वार्ड नं. 24 कुम्हार पारा महासमुंद निवासी खिलावन साहु पिता स्व. रेवारांम उम्र 60 साल ने ग्राम लभरा खुर्द स्थित यश पोल्ट्री फार्म के पीछे नसर्री में फांसी लगा ली.

घटना की सुचना मृतक के पुत्र जागेश्वर साहू ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें