
बसना विकासखंड के 16 श्रवणबाधित छात्रों का किया गया आंकलन व जांच
बसना विकासखंड के श्रवणबाधित छात्रों का विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक ललित कुमार देवता के मार्गदर्शन में 16 छात्र-छात्राओं का जिला अस्पताल,महासमुंद में 13 सितम्बर को आंकलन व जांच सम्पन्न हुआ। जहाँ जांच उपरांत 11 बच्चों को हियरिंग मशीन दिया गया तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु बेरा टेस्ट हेतु डॉ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल,रायपुर रीफर किया गया।
इस आंकलन एवं जांच में वारिश कुमार समन्वयक संकुल बड़ेटेमरी, श्रीमती नीलम कुमार शिक्षिका बड़ेटेमरी, अंकित कमलेश स्पेशल एडूकेटर व मंजू टंडन अटेंडर का विशेष सहयोग रहा,साथ ही विकासखंड स्रोत समन्वयक ललित कुमार देवता व खंड चिकित्सा अधिकारी जयप्रकाश प्रधान के संयुक्त मार्गदर्शन में 5 श्रवणबाधित छात्रों का बेरा टेस्ट डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल,रायपुर में 27 सितम्बर को संपन्न हुआ । जिसमें 5 छात्र, 5 पालक उपस्थित रहे।
इस आकलन व बेरा टेस्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना से आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप प्रधान तथा शिक्षा विभाग बसना से संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार का विशेष सहयोग रहा।