
पिथौरा : एक ने लगाई फांसी तो दुसरे की जहर सेवन करने से मौत
पिथौरा थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गयी. एक ने फांसी लगा ली तो दुसरे की जहर सेवन करने से मौत हो गयी.
पहला मामला ग्राम मुढ़ीपार का है. जहाँ सियाराम दीवान पिता स्व पीताम्बर उम्र 40 साल ने 28 सितम्बर को सुबह करीब 7 बजे जहर सेवन कर लिया. तबियत ख़राब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना की सुचना मृतक के भाई राधेश्याम दीवान ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
वहीं दुसरे मामले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया की 28 सितम्बर को सुबह करीब 11 बजे रावण भाठा पारा पिथौरा निवासी महेश निषाद पिता परदेशी उम्र 32 ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली.
मृतक की बहन आरती निषाद ने घटना की सुचना थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.