
सरायपाली : स्कूल में लगा प्रोजेक्टर चोरी, प्रभारी प्राचार्य ने दर्ज करायी शिकायत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कनकेवा के शासकीय हाई स्कूल से चोरी की खबर सामने आई है. प्रभारी प्राचार्य ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है की 20 सितम्बर की रात अज्ञात चोर ने स्कूल में लगे प्रोजेक्टर को चोरी कर ली है.
21 सितम्बर को करीब 09:30 बजे सफाईकर्मी डोलामणी राणा ने सफाई करने लिये स्कूल खोला तो स्कूल में लगा प्रोजेक्टर नहीं था. कोई अज्ञात व्यक्ति छत से केबल के सहारे उतरकर स्कूल में लगे पुरानी इस्तेमाली प्रोजेक्टर View Sonic कंपनी का कीमती 10,000 रुपये को चोरी ली है.
पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें