
महासमुंद : नाबालिग ने अपने घर पर की आत्महत्या
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम परसकोल में एक नाबालिग युवक ने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया की 29 सितम्बर को शाम करीब 6 बजे परसकोल निवासी त्रिलोकचंद पिता बलदाऊ निराला उम्र 17 साल ने अपने घर के म्यांर में फांसी लगा ली.
घटना की सुचना मुकेश निराला ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें