
पिथौरा : शराब पीकर आये बेटे को समझाने पर पिता को डंडे से पीटा
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अट्ठारहगुडी में शराब पीकर आये बेटे को समझाने पर बेटे ने पिता की डंडे से पिटाई कर दी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम अट्ठारहगुडी निवासी गणेश राम यादव 29 सितम्बर को दोपहर लगभग 2 बजे घरेलू सामान खरीदकर पिथौरा से घर गया तो देखा की उसका लडका टिकेश्वर यादव गाय चराकर उसी समय आया था.
टिकेश्वर शराब पीया हुआ था. उसे शराब पिने से मना करने पर विवाद करने लगा और मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर हाथ में पकडे डण्डा से गणेश के सिर में मार दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टिकेश्वर यादव (32) के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें