
सरायपाली : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने दिया ज्ञापन
नगर पालिका परिषद सरायपाली के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु शीघ्र परिषद की बैठक आहूत करने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद सरायपाली अध्यक्ष अमृतलाल पटेल द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है.
आगे ज्ञापन में बताया गया है की अमृतलाल पटेल के कार्यकाल में पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, परिवार सहायता एवं श्रद्धांजलि योजना की राशि का लाभ हितग्राहियों को सही समय पर नहीं मिल पा रहा है. आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा बिजली, पानी तथा सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है. इनके कार्यकाल में टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता के चलते नगर पालिका प्रशासन को लाखों रुपयों की क्षति हो रही है. आरोप है की निकाय में निर्वाचित पार्षदों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है.