सरायपाली : सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी
सब्जी खरीदने सब्जी मार्केट सरायपाली गए व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम भोथलडीह डिपापारा निवासी भुवनेश्वर नायक ने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर को वह अपने बेटे डिलेश नायक के साथ अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 2085 में सब्जी खरीदने सब्जी मार्केट सरायपाली गया था। मोटर सायकल को सब्जी मंडी के पास खडी कर सब्जी खरीदने मार्केट अन्दर गये, सब्जी खरीद कर आकर देखे तो मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 2085 चेचिस नंबर MD2A76AY3KWF04790 इंजन नंबर PFYWKF67986 कीमती करीबन 15,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। आसपास पता तलाश करने पश्चात 19 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें