news-details

बसना : धान बिक्री का पैसा निकालने बैंक जाते समय हुई दुर्घटना, 112 ने पहुँचाया अस्पताल.

धान बिक्री का पैसा निकालने बैंक जा रहे एक व्यक्ति की मोटरसायकल दुर्घटना होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.  

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इंदरपुर का निवासी लाभो पटेल 13 जनवरी 2025 को अपने मोटर सायकल पेशन प्रो क्रमांक CG06GF5530 से धान बिक्री का पैसा निकालने के लिए ग्राम इंदरपुर से जिला सहकारी बैंक गढफुलझर जा रहे थे, इसी दौरन सुबह करीबन 10:30 बजे यादव होटल ग्राम गढफुलझर के पास, सामने से आ रही मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG06GK2607 का चालक अपने मोटर सायकल को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाभो पटेल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे लाभो पटेल मोटर सायकल सहित गिर गये. एक्सीडेंट होने से लाभो पटेल के बांया पैर के घुटना के नीचे एवं कमर के पास चोंट आया.

इसके बाद मामले की जानकारी लाभो पटेल को होने पर वह अपने बड़े भैया संजय पटेल के साथ घटना स्थल पहुंचा तो एक्सीडेंट हुए दोनो मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में थे, एवं लाभो पटेल चोंटील अवस्था में वही रोड पर पडे थे. जिसके बाद बाद डायल 112 के माध्यम से उन्हें ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना ले जाने पर वहां से रिफर कर दिया गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटरसायकल क्रमांक CG06GK2607 के चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें