news-details

बसना : सिरको में आगामी 22 जनवरी को अष्टप्रहरी नामयज्ञ का रखा गया आयोजन

बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरको में आगामी 22 जनवरी को अष्टप्रहरी नामयज्ञ का आयोजन राधा कृष्ण कीर्तन मंडली बीच गली गांधी चौंक में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव दिवस पर रखी गई है। जो कि 23 जनवरी 2025 तक अष्टप्रहरी नाम यज्ञ महामंत्र का जाप :-

"हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।" जाप रखा गया है।

कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रथम दिवस 22 जनवरी बुधवार को कलश स्थापना एवं नाम उच्चारण की जाएगी। हरि नाम पूर्णाहुति हवन, विसर्जन एवं महाप्रसाद 23 जनवरी को मंत्रोचारण के साथ की जाएगी। हरि नाम अष्टप्रहरी के लिए आमंत्रित दलों में 1/ श्री राधे कीर्तन मंडली सिंगारपुर महिला दल, 2/ नवल किशोरी कीर्तन मंडली गढ़फुलझर बाजार पड़ाव महिला दल, 3/ सच्चिदानंद कीर्तन मंडली   रेमड़ा, महिला दल, 4/ नर्सिंग कीर्तन मंडली जर्रा महिला दल, 5/ रंगीन कीर्तन मंडली डीपापारा सिरको के दल शामिल हैं।

  भगवान श्रीराम के हरि नाम अष्ट प्रहरी के लिए ग्राम वासियों की ओर से समस्त भक्त जनों से अपील की गई है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता देंगे और पुण्य प्राप्त करेंगे।





अन्य सम्बंधित खबरें