news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत लमकेनी के 29 हितग्राहियों को मिला स्वामित्व कार्ड।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत दिनांक 18-01-2025 को ग्राम पंचायत लमकेनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत लमकेनी के आश्रित ग्राम बेलडीहपठार के 29 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली कुमारी धनेश्वर भास्कर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर, ग्राम पंचायत लमकेनी सरपंच कल्पना सोमेंद्र जगत,भाजपा नेता मनोरंजन साहू, जनपद सदस्य श्रीमती कुमुदिनी बोई, पूर्व जनपद सदस्य जगदीश सिदार, ग्राम पंचायत लमकेनी सरपंच कल्पना सोमेंद्र जगत, बीरंची साहू,भाजपा युवा नेता झनकराम मिरी, विद्या मिरी कुंजराम, हीरालाल बारिक, चंदन सिंह,राजस्व विभाग से पटवारी हल्का नंबर 22 विकास चंद्रा, ग्राम सेवक विजय पटेल, छतरसिंह, कन्हैया, बलिराम,शिवो नेताम, चंपालाल डड़सेना( मंच संचालनकर्ता) टिकेलाल डड़सेना,बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अनेक अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।



कार्ड वितरण कार्यक्रम के पश्चात समस्त हितग्राहियों एवं ग्रामवासी बेलडीहपठार एवं लमकेनी उपस्थित सभी व्यक्तियों के समक्ष स्वयं नशामुक्त रहने व अपने गांव को नशामुक्त रखने संकल्प लिया गया एवं बाल विवाह प्रतिबंध अपने गांव में करने व गांव में बाल विवाह नही कराने का संकल्प लिया गया। जिससे सभी ग्रामीण जन खुशी एवं मोदी जी के इस स्वामित्व योजना से अत्यंत प्रसन्न है ।।




अन्य सम्बंधित खबरें