बागबाहरा : घर का दरवाजा तोड़ मुंह को कपड़ा से ढक कर की मारपीट, कबड्डी खेलने वालों को अकेले मिलने पर दी जान से मारने की धमकी.
बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम पतेरापाली में एक व्यक्ति के घर का दरवाजा तोड़ कुछ लोगों के द्वारा उसके मुंह को कपड़ा से ढक मारपीट किया गया, और कहा गया कि कबड्डी खेलने आये सभी लोगों को कही भी अकेले मिलने पर उसे जान से मार देंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पतेरापाली निवासी कृष्णा रात्रे 17 जनवरी 2025 के रात्रि करीबन 10.00 बजे खाना खाकर अपने मकान के कमरा में सोया था, उसी समय उसके घर के लकड़ी के दरवाजा को तोड़कर कुछ लोग अंदर आये, जो सभी तैयारी के साथ अपने चेहरा में कपड़ा बांध कर आये थे.
कृष्णा रात्रे ने बताया कि उसमे से गनपत यादव, चुलेश बघेल एवं उसके अन्य साथी कमरे के अंदर आये और उसके मुंह को कपड़ा से ढक दिया और गला में गमछा को लपेट दिया और दोनो हाथ को कपड़ा से पीछे बांध दिया.
इसके बाद दो लड़कों ने कृष्णा रात्रे के दोनो हाथ को पीछे से पकड़ा था और एक लड़का गला में बांधे कपड़ा को पकड़ कर खिंच रहा था और सभी मिलकर उसे मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट कर रहे थे, और बोल रहे थे कि अगर आवाज करोगे तो चाकू से मार देंगे.
कृष्णा रात्रे ने बताया कि उसके साथ हरनादादर कबड्डी खेलने आये सभी लोगों को कही भी अकेले मिलने पर उसे जान से मार देंगे कह कर धमकी दी, फिर कृष्णा रात्रे को चक्कर आने लगा तो सभी उसे छोडकर भाग गये. जिसके बाद कृष्णा रात्रे दौडकर अपने मामा ईश्वरी बांधे के घर गया और घटना की पुरी बात को ईश्वरी बांधे एवं टिकेश्वर बांघे को बताया और रात भर वही सोया.
कृष्णा रात्रे ने बताया कि वह सभी के आवाज को पहचानता है और उसमें से गनपत यादव एवं चुलेश बघेल को नामजद जानता जानता है. मारपीट करने से कृष्णा रात्रे के पीठ में, कंधा में, दोनो हाथ में, सिर में एवं गला में चोंट लगा है. एवं कृष्णा रात्रे के खटिया में रखे मोबाईल भी नहीं दिखाई दे रहा है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 331(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.