![news-details](/Content/News/2025118401100001720251184011000007.jpg)
बसना : मायका छोड़ने पर अपने ससुराल वालों खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत.
बिलासपुर की एक महिला को उसके मायका छोड़ने पर उसने अपने ससुराल वालों खिलाफ बसना पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गीतांजली विहार नेहरू नगर बिलासपुर की रहने वाली शामिया खान का विवाह नफीस बिलाल कुरैशी से 02 मार्च 2023 को हुआ था और शादी के बाद से उसका पति पसंद नही करता था. बात-बात पर ताना मारना, गाली गलौज करना और मारपीट करता था.
नफीस बिलाल अपनी पत्नी से तुम लंगडी हो धोखा देकर शादी किये हो तुम्हे तलाक दे दूंगा कहकर बोलता था, जिसपर शामिया खान समय के साथ सब कुछ सही हो जायेगा सोचकर सहती रही. किन्तु उसके पति के व्यवहार में कोई अंतर नही आया.
इसके बाद 18 जनवरी 2025 को शामिया खान का पति नफीस बिलाल कुरैशी, ससुर हफीज मोहम्मद, सास अमीना शेख एवं अन्य रिश्तेदारो के साथ उसे ईच्छा के विरूद्ध मायका छोड परित्याग कर दिया. शामिया खान के मना करने पर घटना स्थल में उसके पति नफीस बिलाल कुरैशी, ससुर हफीज मोहम्मदसाथ मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट करना शुरू कर दिये तथा जान से मारने की धमकी दिये.
मारपीट करने से शामिया खान को चोट लगा घटना को सैफ खान, कलीम खान, अमीन खान, नदीम खान मामले को देखे सुने है व बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.