सरायपाली : सामान के पैसे मांगे तो की मारपीट, जान बचाकर भागा दूकानदार
सरायपाली के वार्ड क्रमांक एक में स्थित एक डेलीनिडस के दूकानदार ने जब अपने दिए हुए सामन के पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट कर दी गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 01 विरेन्द्र नगर सरायपाली में विजय गुप्ता डेलीनिडस का दुकान चलाते हैं, जहाँ 17 जानवरी 2025 को शाम करीबन 17:30 बजे वह अपने दुकान अटल आवास पर था तो देवल घसिया अपने प्रकाश एवं एक अन्य साथी के साथ विजय के दुकान के पास आया और उसके दुकान से 260 रूपये का सामान खरीदा तथा 200 रूपये दिया. तब विजय गुप्ता ने 60 रूपया और पैसा मांगा तो उन तीनों ने मिल कर उसे मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए आज तुम्हें जिन्दा नही छोडेगें कहकर मुझे देवल घसिया ने चाकू मारकर जान से मारने की धमकी दिया तथा उसके साथ वाले हाथ मुक्का से मारपीट किया. तब विजय गुप्ता वहां से भागा, चाकू एवं बैट बल्ला से विजय गुप्ता के सिर के सामने एवं पीछे कंधे के पास, बांये गाल में चोट आया. यदि विजय गुप्ता वहां से जान बचाकर नही भागता तो वे और मारपीट करते. घटना को टीनू एवं गगन देखे सुने है. घटना के बाद विजय गुप्ता सीएचसी सरायपाली में ईलाज कराया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.