सरायपाली : अंतरझोला में पुलिस ने जप्त की 4 लीटर महुआ शराब.
सरायपाली क्षेत्र के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम अंतरझोला में पुलिस ने एक व्यक्ति से करीब 4 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपनें घर बाड़ी ग्राम अंतरझोला में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है, मुखबीर सूचना पर पुलिस ने ग्राम अंतरझोला पहुंचकर एक संदेही व्यक्ति को पकडे नाम पता पूछनें पर अपना नाम मनबोध बरिहा पिता डिंगरो बरिहा उम्र 46 वर्ष बताया और अपने पास रखे सामान के बारे में पूछनें पर सफेद रंग के प्लास्टीक झोला के अंदर पीला कलर के 05 लीटर वाली जरकिन में भरी हुयी लगभग 04 लीटर में महुआ शराब का होना बताया.
जिसपर पुलिस ने मनबोध बरिहा के कब्जे में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टीक झोला के अंदर पीला कलर के 05 लीटर वाली जरकिन में भरी हुयी लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त कर 34 (A) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया.