बसना : दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब जप्त
बसना पुलिस ने 3 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब जप्त किया है.
जिसमें रमेश डडसेना पिता स्व0 लंबोदर डडसेना उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 13 अरेकेल, के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक थैला के अंदर 17 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180, 180 एमएल जुमला 3060 एमएल कीमती 1530 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया है.
इसी तरह आरोपी विष्णु नायक पिता स्व स्वरूप सिंह नायक उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र 03 बसना, के कब्जे से एक पांच लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपी के के विरुद्ध अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें