news-details

बसना : गाली देने से मना करने पर कोल्ड्रींक की बोतल को फोड़ हमला.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम तोषगांव में एक व्यक्ति ने कोल्ड्रींक की बोतल को फोड़ कर एक व्यक्ति के कंधा के पास हमला कर दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तोषगांव निवासी रूपेश कुमार नाग 2 फरवरी 2025 को रात्रि करीबन 08:30 बजे घर के बाहर बोरिंग के पास खड़ा था, उसी समय गांव का तक्ष प्रधान गाली गलौच कर रहा था तभी उसने पुछा की गाली गलौच क्यों कर रहा है और किसे कर रहा है, तभी तक्ष प्रधान ने बोला कि तुम लोग गली में ईटा पत्थर रखे हो गली में आते जाते नही बन रहा है. तब रुपेश ने उसे बोला तुम नशे में हो घर जाओ, इसपर तक्ष प्रधान मां बहन की गाली गलौच करने लगा तब रुपेश ने गाली देने से मना किया तो तक्ष ने तेरे को जान से मारूंगा कहकर पास रखे कोल्ड्रींक की बोतल को फोड़ कर बांए कंधा के पास हमला कर दिया जिससे उसे चोंट लगा और खुन निकला.

रुपेश ने बताया उक्त घटना को वहां पर उपस्थित शुभम नाग और जमुना नाग एवं गांव का नरेन्द्र जगत, निताई भोई देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.  




अन्य सम्बंधित खबरें