news-details

बेहतरीन पेंशन योजना में इन्वेस्ट करना चाहते.... तो यहां करें निवेश, मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

जब इंसान अपनी जिंदगी के उन सालों में आता है जहां वह सीनियर सिटीजन हो जाता है. तो फिर ऐसे में उसे अपने खर्च चलाने के लिए पेंशन की जरूरत होती है. आजकल बहुत कम इदारों में पेंशन की व्यवस्था होती है.

इसीलिए लोग नौकरी करते वक्त ही कहीं ऐसी सरकारी योजनाओं में निवेश कर देते हैं. जो बुढ़ापे में उनका सहारा बनती हैं. और उन्हें हर महीने एक बढ़िया राशि पेंशन के तौर पर देती रहती हैं. चलिए आपको बताते हैं बढ़िया सरकारी पेंशन योजना.अगर आप किसी बेहतरीन पेंशन योजना में इन्वेस्ट करना चाहते हैं. 

तो आपके लिए सबसे बेहतरीन योजना साबित हो सकती है अटल पेंशन योजना. इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मंथली पेंशन दी जाती है.इस पेंशन योजना में जितना निवेश किया जाता है उतना ही पेंशन दी जाती है. 

सरकार की ओर से इस योजना में सुरक्षा की गारंटी मिलती है तो इसके साथ ही इस योजना में इनकम टैक्स पर छूट भी मिलती है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं.


इसके अलावा बात की जाए तो नेशनल पेंशन स्कीम के तहत भी पेंशन लेने के लिए रजिस्टर्ड किया जा सकता है. बता दें 18 साल से लेकर 70 साल तक के सभी नागरिक इसमें निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश के आधार पर और रिटर्न के आधार पर पेंशन दी जाती है. 

तो धारा 80C और 80CCD के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.इस योजना में आपको एक मुश्त राशि भी दी जाती है. तो इसके अलावा हर महीने पेंशन दिए जाने का भी प्रावधान है. बता दें ऑफिशिल वेबसाइट पर जाकर योजना में आवेदन दिया जा सकता है.

वेबसाइट लिंक

बता दें आप अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से इन दोनों ही पेंशन योजना में से किसी भी पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. और एक अच्छी पेंशन पा सकते हैं. आप दोनों ही योजना को पहले कंपेयर करें उसके बाद ही योगदान करना शुरू करें.



अन्य सम्बंधित खबरें