news-details

LIC की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलती रहेगी 12000 ₹ की पेंशन

लोग नौकरी करते वक्त या व्यापार करते वक्त या कोई और काम करते वक्त अपने लिए सेविंग्स करके चलते हैं. ताकि जब वह रिटायर हो तो उनके लिए एक अच्छा खासा पेंशन फंड तैयार हो सके.उन्हें अपनी बुजुर्ग अवस्था में दूसरों पर अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए निर्भर न रहना पड़े. इसके अलावा बहुत से लोग अलग-अलग पेंशन योजना में भी निवेश करते हैं. ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने कुछ ना कुछ पेंशन मिलती रहे. जिससे उनका खर्च चलता रहे.

अगर हम भी पेंशन के लिए एक बेहतर स्कीम ढूंढ रहे हैं. तो आपके लिए एलआईसी की यह स्कीम काफी अच्छी साबित हो सकती है. इस स्कीम में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा. और इसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. चलिए बताते हैं. क्या है यह स्कीम और किस तरह करना होगा इसमें निवेश.

LIC की सरल पेंशन स्कीम

देश भर में बहुत सी अलग-अलग पेंशन स्कीम चलाई जाती है. जिनमें निवेश कर के अपने लिए पेंशन का बंदोबस्त किया जा सकता है. लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन यानी एलआईसी ने भी एक बेहतरीन पेंशन स्कीम लान्च की है. इस योजना का नाम है एलआईसी सरल पेंशन स्कीम. इस योजना में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और इसके बाद आपको जिंदगी भर हर महीने पेंशन मिलती रहती है.

बता दें एलआईसी की सरल पेंशन योजना में हर महीने 1000 रुपये की एन्युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तौर पर 3000 रुपये की, छमाही के तौर पर 6000 रुपये की और सालाना अगर खरीदी जाए तो 12000 रुपये की एन्युटी लेनी होती है. बता दें यह कम से कम रकम है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.

12000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी?

एलआईसी की सरल पेंशन योजना में आप कम से कम 12 हजार रुपये सालाना की एन्‍युटी खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहे, उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी प्‍लान के तहत कोई भी नागर‍िक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकता है. एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्‍यक्ति 30 लाख रुपये की एन्‍युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी.


कौन कर सकता है निवेश?

'LIC की सरल पेंशन योजना' में 40 साल के ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश करना शुरू कर सकता है. तो वहीं इसमें निवेश के लिए अधिकतम उम्र 80 साल तय की गई है. इस योजना में फायदा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर के भी आवेदन दिया जा सकता है.



अन्य सम्बंधित खबरें