news-details

तुमगांव : जन्मदिन मनाने के दौरान जमीन विवाद की पुरानी बात को लेकर मारपीट.

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम कांपा में जन्मदिन मनाने के दौरान जमीन विवाद की पुरानी बात को लेकर एक व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कांपा निवासी होरी लाल बिरकोनी के पाईप फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है, जो 28 फरवरी 2025 को प्रतिदिन की तरह सुबह काम के लिए बिरकोनी पाईप फैक्ट्री गया था,  तथा रात्रि करीबन 08:30 बजे उसे उसके भाई बलदाऊ साहू ने फोन किया और बोला कि मेरी नतनीन का जन्मदिन है तुम कहां हो जन्मदिन मनाने घर आ जाओ. जिसपर होरी लाल ने मैं अभी काम में हूं घर वापसी आते समय आऊंगा बोलकर,  अपने काम को पूरा करके रात्रि करीबन 09.30 बजे भाई बलदाऊ साहू के घर पहुंचा जहां जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था.

तब होरी लाल खाना खाने कहने पर खाना खाने के लिए बैठने वाला था तभी जमीन विवाद की पुरानी बात को लेकर गाली गलौच करने लगा जिसे होरी के द्वारा मना करने पर नहीं मान रहा था तब होरी अपने बेटे पोषण साहू को फोन लगाकर बुलाया, लेकिन उसके आने पहले बलदाऊ साहू अपने दोनो बेटे गौरव और सौरभ साहू के साथ होरी को जान से मारने की धमकी देते हुए हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे, फिर कुछ देर बाद होरी का लड़का पोषण साहू आया तो उसके द्वारा पूछने पर कि मेरे पिता जी को कौन मारपीट किया है, तो तीनो लोगो के द्वारा पोषण साहू को भी मां बहन की गाली गलौच करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट किये.

मारपीट से दोनों को चोंट आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें