news-details

CG : नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत, सुरक्षा उपकरण नहीं होने से स्थानीय लोग बचाने में रहे नाकाम

जांजगीर-चांपा। जिले के चर्चित देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक और दर्दनाक हादसा हो गया है। प्रशासन की लापरवाही के चलते 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। आए दिन हो रहे इन हादसों के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम अब तक नदारद हैं।

रविवार को 22 वर्षीय सप्रग्य पाण्डेय अपने तीन दोस्तों के साथ बनारी गांव से पिकनिक मनाने आया था। नदी में तेज बहाव के कारण वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण युवक की जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने के बाद गोताखोर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया गया।

लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। अगर सुरक्षा इंतजाम होते, तो शायद युवक की जान बच सकती थी।

देवरी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। न तो यहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, न लाइफ जैकेट और न ही बचाव उपकरण। प्रशासन की अनदेखी के चलते यह इलाका लगातार जानलेवा साबित हो रहा है।

स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि - सुरक्षा गार्ड और लाइफ गार्ड तैनात किए जाएं। खतरनाक क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। आपातकालीन बचाव उपकरणों की व्यवस्था हो। सुरक्षित स्नान क्षेत्र को सीमांकित किया जाए।




अन्य सम्बंधित खबरें