news-details

बसना : "पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ यात्रा" के तहत वृक्षारोपण अभियान संपन्न

"एक आदमी, एक वृक्ष – सुनहरा हो भविष्य" थीम पर जागरूकता एवं वृक्षारोपण की अपील

मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसना में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ यात्रा" के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा स्वनिर्मित नारा "एक आदमी, एक वृक्ष – सुनहरा हो भविष्य" को थीम बनाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संदेश दिया गया।

वृक्षारोपण एवं संरक्षण की महत्ता पर मार्गदर्शन

कार्यक्रम में उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी अक्षय नंद, वनपाल बैजनाथ बारीक और योगेश कुमार बढ़ाई ने वृक्षारोपण के महत्व, पर्यावरण पर इसके प्रभाव और वृक्ष संरक्षण के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।


प्राचार्य आर.के. माझी ने आधा एकड़ भूमि पर पौधरोपण का संकल्प लिया

विद्यालय के प्राचार्य आर.के. माझी इस अभियान से प्रेरित होकर स्वयं आधा एकड़ भूमि पर पौधे लगाने का संकल्प लिया। उनकी इस पहल को देखकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में भी गहरी जागरूकता उत्पन्न हुई और सभी ने प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने की शपथ ली।

विद्यालय परिवार और वन विभाग का विशेष योगदान

कार्यक्रम में फॉरेस्ट बिट ऑफिसर टिकेश्वर साव, देवानंद सोनी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य आर.के. माझी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, और इनका संरक्षण करके ही हम एक स्वस्थ एवं हरित भविष्य की नींव रख सकते हैं।

यह वृक्षारोपण अभियान न केवल विद्यालय परिसर को हरियाली से भर देगा बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी देगा।




अन्य सम्बंधित खबरें