news-details

तेंदुकोना : घर के सामने से एक्टिवा चोरी

तेंदुकोना थाना अंतर्गत चौकी बुन्देली के नवागांव से एक एक्टिवा चोरी होने का मामला सामने आया है.

ग्राम नवागांव निवासी तिलेश्वर पटेल ने बताया कि 21 मार्च 2025 को रात करीब 09:00 बजे उसका पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. तथा उसकी पत्नि देवशरी बाई पटेल के नाम से एक्टिवा 125 डिस्क क्रमांक CG06HC5853 भूरे रंग की रोजाना की भांति घर के सामने खड़ी थी, जो सुबह तक नही थी, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया, तिलेश्वर ने अपने आस पास के गांव में चार दिन तक लोगों से पूछताछ पता तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला.

तिलेश्वर ने बताया कि वह रोज घर के सामने अपनी गाड़ी खडी करता था कभी ऐसी घटना नहीं घ‍टी थी, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें