
सांकरा : मीटिंग में पहुंचे पंच से गाली गलौच कर मारपीट.
सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम भतकुंदा में मीटिंग में पहुंचे पंच से गाली गलौच कर मारपीट कर दी गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भतकुंदा के वार्ड क्रमांक 10 के पंच जगत कुमार चौहान 01 अप्रैल 2025 को रात करीब 09:00 बजे गांव की राजकुमारी बंजारा का फोन आने से वह बनदुर्गा मंदिर के पास राजकुमारी बंजारा के दुकान खोलने के सम्बन्ध में मीटिंग पर पहुंचा, जहाँ मीटिंग में दुकान खोलने के संबध में बातचीत हो रहा था.
इसी दौरान गांव का परमांनद पटेल बनदुर्गा मंदिर के अंदर से निकलकर पंच जगत कुमार को गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया.
मारपीट करने से पंच के दाहिने गाल व दाहिन पीठ में चोट आकर दर्द हो रहा है. मारपीट को गांव के लखन पटेल, राजकुमारी बंजारा, एवं अक्षय चौहान देखे व सुने है तथा बीच बचाव किए.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.