news

CG: शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में महिलाओं ने शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सिहावा रोड दानीटोला में देशी व विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर दानीटोला वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. और शराब दुकान नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन पहुंची महिला निर्मला ध्रुव, गीता साहू, कमला ध्रुव, जया साहू, गोमती साहू, तोमन साहू, दुलिया साहू, रामबाई, मोहनी साहू ने बताया कि दानीटोला वार्ड में देशी व विदेशी मदिरा दुकान संचालित है. इससे वार्ड का माहौल बिगड़ रहा है. बड़े के साथ ही अब बच्चे भी नशे के आदी हो गए हैं. जिस जगह पर मदिरा दुकान संचालित है उसके पास तालाब परिसर में हनुमान मंदिर, दुर्गा माता का मंदिर है. यहां वार्ड की महिलाएं पूजा-अर्चना करने के लिए जाती हैं. इसी के पास शराब दुकान होने से लोग यहां गाली-गलौज करते हैं, जिससे महिलाओं को शर्मसार होना पड़ रहा है.

इसी मार्ग से होकर महिलाएं खेत-खलिहान भी जाती हैं. शराबियों के कारण दिनभर इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है. वार्ड की महिलाओं ने वार्डवासियों के हित में शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर धरना और चक्काजाम करने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर वार्ड की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी.


अन्य सम्बंधित खबरें