
सिंघोड़ा : पिट्ठु बैग मे गांजा रखकर बस इंतज़ार करते 2 गिरफ्तार
सिंघोड़ा पुलिस ने 09 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्ति को दो पिट्ठु बैग मे अवैध मादक गांजा रखकर एनएन 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक मे बस का इंतजार करते पकड़ा है.
पुलिस ने मुखबिर सूचना पर एनएच 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक मे जाकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को पकड़ी जिनके पास मे रखे दो पिट्ठु बैग मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 11 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की गई है.
आरोपी
1. मुन्ना सिंह पिता धरीक्षण सिंह, उम्र 36 साल, निवासी चिन्तावनपुर थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण बिहार.
2. राजकुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह, उम्र 27 साल निवासी माधोपुर थाना मंझवलिया जिला पश्चिम चम्पारण बिहार.
जप्त सम्पत्ति
01- एक भुरा रंग का पिट्ठु बैग में 06 पैकेट 06 किलोग्राम पिट्ठु बैग सहित 6.530 किलोग्राम एवं एक काला रंग का पिट्ठु बैग में 05 पैकेट 05 किलोग्राम पिट्ठु बैग सहित 5.760 किलोग्राम कुल जुमला पिट्ठु बैग सहित 12.290 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा भरी हुई कीमती 165000 रूपये आरोपी मुन्ना सिंह के कब्जे एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये,