news-details

महासमुंद : मदिरा दुकानों से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियों की ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू, चयन 15 अप्रैल को

कार्यालय आबकारी आयुक्त, रायपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के लिए राज्य के विभिन्न मदिरा दुकानों से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियाँ जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत दिनांक 21 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक के लिए जिले की कुल 33 मदिरा दुकानों जिनमें 01 देशी, 11 देशी कम्पोजिट, 03 विदेशी कम्पोजिट एवं 09 देशी-विदेशी समूह शामिल हैं के अहाता अनुज्ञप्तियों हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई थीं।

निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक चली, और अब चयन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी निविदा दाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी निविदा प्राप्ति की अभिस्वीकृति के साथ चयन स्थल पर समय पर उपस्थित रहें। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें